राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 हेतु भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा उत्तराखण्ड के दो छात्रों को चयनित किया गया हैं। मास्टर: शनि एवँ मास्टर मोहित चन्द्र उप्रेती |
।. मास्टर: शनि, पुत्र स्व0 श्री बट्दूमल, कक्षा 8, रा0पू0मा0 विद्यालय मोतीमहल रामनगर नैनीताल (वीरता- उफनती हुयी कोसी नदी में डूब रहे अपने से दोगुने 22 वर्षीय रवि कश्यप को बचाया )
2.मास्टर मोहित चन्द्र उप्रेती, पुत्र श्री कैलाश चन्द्र उप्रेती, न्यू सेरा, निकट बालिका मंदिः पिथौरागढ़ (वीरता - तेंदुऐ से अपने साथी श्री हेमन्त एंव सांयकाल मे टहल रहे बच्चे एवं बड़ों को बचाया)
भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 के लिए चयनित होने के विषय में दोनों पुरस्कार प्राप्तकर्त्ता छात्रों एंव उत्तराखण्ड राज्य बात 'कल्याण परिषद्, देहरादून को अवगत् कराया गया हैं।
भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली कोविड, राज्यों के बोर्ड परिक्षाओं विद्यालयों, की गृह परीक्षाओं को दृष्टिगत् रखते हुए वीरता पुरस्कार वितरण की तिथि एंव् स्थल के बारे में पुन: अवगत् करायेगी |