A Non-Profit Organisation
विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण (Plantations)
उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद्, देहरादून के “बाल भवन” परिसर एवं परिषद् मुख्य मार्ग के दोनों पर्यावरण संरक्षण हेतु मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) एवं भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति देहरादून के सौजन्य से 150 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण।
आज दिनांक 23 जुलाई 2021 उत्तराखण्ड़ राज्य बाल कल्याण परिषद्, देहरादून के “बाल भवन” परिसर व मुख्य मार्ग के दोनों ओर, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) से निःशुल्क प्राप्त 100 पौधें (आम, बोटलब्रश, मोरपंखी, अलस्तोनिया, नीम, कलैन्दर, गुलमौहर, पापाड़ी, जामुन, अशोका आदि) एवं 100 ट्री गार्डस तथा भारत स्वाभिमान पतंजली योग समिति देहरादून से 50 औषधीय पौधे आदि) परिषद् को निःशुल्क प्राप्त हुये इन 150 पौंधों का परिषद् सदस्यों एवं भारत पतंजली योग समिति, देहरादून के सदस्यों ने रोपण किया तथा 100 पौधों पर ट्री गार्डस भी लगाये। इस अवसर पर निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे-
- श्रीमती पुष्पा मानस, महासचिव
- श्री बाल कृष्ण डोभाल, पूर्व महासचिव
- श्रीमती कुसुमलता कुठारी, परिषद् कार्यकारणी सदस्य |
- आनन्द सिंह रावत, देहरादून जनपद प्रतिनिधि एवं पंतजली योग समिति देहरादून के जनपद प्रतिनिधि।
- श्री मोहन सिंह खत्री, परिषद् आजीवन सदस्य ।
- डा0 अरूण कुमार, परिषद् आजीवन सदस्य।
- डा0 अनूप कौल, परिषद् आजीवन सदस्य ।
- श्री जितेन्द्र सिंह मियां, पतंजली योग समिति अध्यक्ष |
- कविता डोबरियाल, पतंजली योग समिति सदस्य।
- गीता बागड़ी, पतंजली योग समिति सदस्य ।
- श्री पंकज शर्मा, पतंजली योग समिति सदस्य।
- श्री बलवीर सिंह चौहान, पतंजली योग समिति सदस्य ।
- स्वाति बंगारी, पतंजली योग समिति सदस्य।
- कु0 मुस्कान, पतंजली योग समिति सदस्य।
- कु0 चित्रा, पतंजली योग समिति सदस्य।
- गणेश अधिकारी, परिषद् कार्यालय सहायक एवं परिषद् के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।